दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका मोड़ स्टेशन पर युवक ने मेट्रो के सामने लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत - etv bharat

राजधानी में मेट्रो की लाइन पर एक शख्स ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. जिसके बाद 20 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही. साथ ही स्टेशन पर काफी लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई.

delhi metro line
दिल्ली मेट्रो

By

Published : Jan 8, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 3:20 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बने द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने बुधवार दोपहर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह मेट्रो की चपेट में आ चुका था. वहीं पुलिस ने शख्स को ट्रैक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामले की जांच कर रही पुलिस

जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 12:00 बजे यह घटना द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर हुई. डीसीपी मेट्रो विक्रम पोरवाल के अनुसार एक शख्स द्वारका मोड़ स्टेशन पर आकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. घटना का पता चलते ही मेट्रो के कर्मचारी एवं वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इस शख्स को ट्रैक से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. युवक का नाम अंजनी कुमार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

20 मिनट तक बाधित रही मेट्रो सेवा

डीएमआरसी के अनुसार इस घटना की वजह से दोपहर लगभग 12 बजे के बाद द्वारका सेक्टर-12 से लेकर कीर्ति नगर तक लगभग 20 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही. जिसके चलते स्टेशन पर लोगों की भीड़ लगी रही.

Last Updated : Jan 8, 2020, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details