नई दिल्ली: द्वारका के एनएसयूटी (नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी) के कैंपस में एक मजदूर महिला के 8 महीने के बच्चे का लैब असिस्टेंट की कार से कुचला गया. हादसे में बच्चे की मौत हो गई. इस आरोप के बाद हादसे से गुस्साए कॉलेज के छात्रों ने परिसर में हंगामा किया और बच्चे की मां को इंसाफ देने की मांग की.
कॉलेज ने गवाह को नौकरी से निकाला
हादसे के बारे में कॉलेज सिक्योरिटी गार्ड रोशन शर्मा ने बताया कि जब वो बिल्डिंग के 6 ब्लॉक में राउंड लगा रहा था, तभी उसने देखा कि जहां मजदूर काम कर रहे हैं उससे थोड़ी दूर पर बच्चा सोया था. लेकिन तभी लैब अस्सिटेंट आर. के. गुप्ता अपनी गाड़ी से बच्चे को कुचलते हुए निकल जाते हैं.