दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'लैब असिस्टेंट की कार से कुचला गया 8 महीने का बच्चा', गुस्साए छात्रों ने किया हंगामा - nsut student demands justice

आरोप है कि द्वारका के नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कैंपस में एक मजदूर महिला के 8 महीने के बच्चे का लैब असिस्टेंट की कार से कुचला गया. जिसके के बाद कॉलेज कैंपस में छात्रों ने हंगामा किया.

NSUT गुस्साए छात्रों ने किया हंगामा ETV BHARAT

By

Published : Sep 17, 2019, 10:12 AM IST

Updated : Sep 17, 2019, 2:35 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका के एनएसयूटी (नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी) के कैंपस में एक मजदूर महिला के 8 महीने के बच्चे का लैब असिस्टेंट की कार से कुचला गया. हादसे में बच्चे की मौत हो गई. इस आरोप के बाद हादसे से गुस्साए कॉलेज के छात्रों ने परिसर में हंगामा किया और बच्चे की मां को इंसाफ देने की मांग की.

गुस्साए छात्रों ने किया हंगामा

कॉलेज ने गवाह को नौकरी से निकाला
हादसे के बारे में कॉलेज सिक्योरिटी गार्ड रोशन शर्मा ने बताया कि जब वो बिल्डिंग के 6 ब्लॉक में राउंड लगा रहा था, तभी उसने देखा कि जहां मजदूर काम कर रहे हैं उससे थोड़ी दूर पर बच्चा सोया था. लेकिन तभी लैब अस्सिटेंट आर. के. गुप्ता अपनी गाड़ी से बच्चे को कुचलते हुए निकल जाते हैं.

आरोप है कि जब कॉलेज प्रशासन को इस बात का पता चला की गार्ड को इस घटना की पूरी जानकारी है और कहीं वो सरकारी गवाह ना बन जाये. इसलिए उसे भी ड्यूटी से निकाल दिया.

कॉलेज छात्रों ने की इंसाफ की मांग
जब इस बात की भनक छात्रों को पड़ी तो छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बच्चे की मां को इंसाफ दिलाने के लिए कॉलेज में हंगामा भी किया.

Last Updated : Sep 17, 2019, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details