दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dhaula Kuan Skywalk: धौला कुआं स्काईवॉक शुरू, साउथ कैंपस के छात्रों को हुआ आराम - बेनितो जुआरेज मार्ग

दक्षिण दिल्ली के धौला कुआं में 670 मीटर लंबा स्काईवॉक शुरू हो गया है. इससे लोगों को मेट्रो स्टेशन से सीधे साउथ कैंपस आने जाने में आसानी होगी.

Dhaula Kuan Skywalk
Dhaula Kuan Skywalk

By

Published : May 1, 2023, 3:13 PM IST

नई दिल्ली: बेनितो जुआरेज मार्ग पर वाई शेप में बने करीब 1.8 किलोमीटर लंबे अंडरपास के चालू हो जाने के बाद अब इसके साथ बनाया गया 670 मीटर लंबा स्काईवॉक भी शुरू हो गया है. इसका काम पूरा हो जाने के बाद अभी से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. स्काईवॉक के शुरू हो जाने के बाद अब लोगों को मेट्रो स्टेशन से सीधे साउथ कैंपस आने जाने में आसानी होगी.

स्काई वॉक चालू हो जाने का सबसे ज्यादा फायदा साउथ कैंपस के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को हुआ है. अब वे मेट्रो से उतर कर सीधे अपने कॉलेज के पास पहुंच जाते हैं. इस सड़क को पार करने के लिए भी ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है. दरअसल, जीसस एंड मेरी कॉलेज की ओर से स्काईवॉक को सीधे मेट्रो स्टेशन से जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ेंः CM केजरीवाल ने समर एक्शन प्लान जारी किया, कहा- दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण

साउथ कैंपस वाले को ज्यादा फायदाः छात्र छात्राओं को कॉलेज से निकल कर नीचे सड़क की भीड़ भाड़ का सामना नहीं करना पड़ता है, बल्कि में सीधे स्काईवॉक से होते हुए दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन पहुंच जाते हैं. यह बेनितो जुआरेज मार्ग से साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन के साथ ही सत्य निकेतन मार्ग को भी जोड़ता है. गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में धौला कुआं अंडरपास का उद्घाटन होने के बाद से स्काईवॉक को पूरा करने का काम चल रहा था.

अंदरपास और स्काईवॉक का निर्माण कार्य एक साथ शुरू हुआ था, लेकिन प्रोजेक्ट लेट होने के कारण यह समय पर पूरा नहीं हो पाया था. पिछले साल अंडरपास चालू हो जाने के बाद स्काईवॉक के निर्माण कार्य में तेजी आई थी और अब इसका काम पूरा हो गया है.

यह भी पढ़ेंः High court: मथुरा की अदालत में ही होगी श्री कृष्ण जन्म भूमि मामले की सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details