दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Road Accident: मतदान करने जा रही 65 वर्षीय महिला की सड़क हादसे में मौत

दादरी कस्बे में 65 वर्षीय महिला की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है. मृतिका नगर निकाय चुनाव को लेकर वोट डालने जा रही थी, तभी रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी , जिससे उसकी मौत हो गई है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 11:06 AM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: दादरी कस्बे में नगर निकाय चुनाव के दौरान वोट डालने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दरअसल 65 वर्षीय महिला दादरी नई आबादी से मिहिर भोज इंटर कॉलेज में वोट डालने जा रही थी, तभी सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बस ने महिला को टक्कर मार दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

घटना के बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी बस चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है और रोडवेज बस को भी बरामद कर लिया है. मृतक महिला की पहचान 65 वर्षीय सितारा के रूप में हुई है. बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत के बाद वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया.
ये भी पढ़ें:Crime In Dwarka: दिल्ली में दो स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़, ऐसे हुआ मामला का खुलासा

दादरी कस्बे में नगर निकाय चुनाव के दौरान नगरपालिका के लिए मतदान हो रहा है. जिसके चलते पुलिस ने अंतर्जनपदीय अंतरराज्य सभी वाहनों को दादरी में प्रवेश ना करने के लिए बैरिकेडिंग की है, लेकिन फिर भी काफी वाहन दादरी से गुजर रहे थे. उसी दौरान एक तेज रोडवेज बस ने मतदान करने जा रही 65 वर्षीय महिला को जोरदार टक्कर मारी और मतदान केंद्र के बाहर ही महिला की हादसे में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडाः टोलकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details