नई दिल्ली:दिल्ली कस्टम की प्रीवेंटिव टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हावड़ा से आए तस्कर और उसके रिसीवर साथी को 6 किलो 300 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद हुए सोने की कीमत 3 करोड़, 26 लाख रुपए बताई जा रही है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोना जब्त. 15 बार में की 60 किलो सोने की स्मगलिंग
कस्टम के डिप्टी कमिश्नर हेमंत कुमार के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इस यात्री के बारे में इंफॉर्मेशन मिली थी कि ये नॉर्थ ईस्टर्न बॉर्डर के जरिए देश में सोने की स्मगलिंग करने के लिए आने वाला है.
पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह अपनी पिछली 15 यात्राओं में लगातार सोने की स्मगलिंग कर रहे थे, जिस दौरान वे 2 से 6 किलो तक सोना लाते थे. जिसके चलते वह लोग लगभग 60 किलो सोने की स्मगलिंग कर चुके है. जिसकी कीमत 30 करोड रुपए बताई जा रही है.
कस्टम अधिकारियों ने यात्री की निशानदेही पर उसके रिसीवर साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को कस्टम एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है और बरामद हुए सोने को जब्त कर लिया गया है.