दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका में आयोजित की गई 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ - नजफगढ़ भाजपा अध्यक्ष मेराथन

युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

5 km marathon race organized in Dwarka
द्वारका में आयोजित की गई 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़

By

Published : Jan 31, 2021, 10:19 PM IST

नई दिल्लीः फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आज द्वारका के सेक्टर 5 स्थित एक पार्क में 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में लड़कों और लड़कियों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया. लड़के और लड़कियां इस मैराथन दौड़ में हिस्सा लेकर ना सिर्फ अपने आप को फिट रख रहे हैं, बल्कि अपने जरिए दूसरों को भी फिट रहने की प्रेरणा दे रहे हैं.

द्वारका में आयोजित की गई 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़


देश के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर दे रहे हैं योगदान

इस दौरान मैराथन दौड़ जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया गया और उनकी हौसला अफजाई भी की गई. नजफगढ़ से भाजपा अध्यक्ष विजय सोलंकी ने बताया कि इस मैराथन दौड़ के जरिए सभी युवा एकजुट होकर देश के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान दे रहे हैं. फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की.

विजय सोलंकी के अनुसार इस मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में ज्यादातर ऐसे प्रतिभागी शामिल थे, जो भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए लगातार दौड़ और फिजिकल एक्सरसाइज कर रहे हैं.

'भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे इस तरह के कार्यक्रम'

वहीं बीजेपी कार्यकर्ता अनिल अत्री ने बताया कि यह बहुत अच्छी बात है कि युवाओं के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे ना सिर्फ वह मानसिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी तंदुरुस्त रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह आशा करते हैं कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे कि देश का युवा उस में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को आगे ला सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details