नई दिल्ली: देश की सबसे मॉडर्न और साइबर एक्सपर्ट पुलिस फोर्स माने जाने वाले दिल्ली पुलिस में लगातार भर्तियां हो रही हैं. कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक अलग-अलग बैच में ट्रेनिंग लेकर विधिवत रूप से जवान शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को 4,866 नए भर्ती कांस्टेबल विधिवत रूप से दिल्ली पुलिस में शामिल हुए. इनके लिए साउथ वेस्ट दिल्ली के झरोदाकला स्थित पुलिस अकेडमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने परेड की सलामी ली. मौके पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर और कई जिला के डीसीपी भी शामिल हुए. भर्ती हुए कांस्टेबलों के परिवार वाले भी परेड देखने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सभी को संबोधित किया.
पहले सुबह 8:45 बजे पासिंग आउट परेड का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन घना कोहरा और उसके कारण हो रही ठंड की वजह से कार्यक्रम को 45 मिनट आगे बढ़ाकर 9:30 बजे किया गया. उसके बावजूद कोहरा समाप्त नहीं हुआ, तो कार्य्रकम को 10 बजे के लिए निर्धारित किया गया. इसके बाद फिर सभी नए कॉन्स्टेबल परेड ग्राउंड में इकट्ठा हुए और फिर पासिंग आउट परेड की शुरुआत हुई.