नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. इसका असर उड़ानों पर भी पड़ रहा है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण विजिबिल्टी कम हो गई है, जिसकी वजह से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. वहीं विजिबिलिटी कम होने के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. खराब मौसम की वजह से फ्लाइट भी प्रभावित हो रही हैं.
जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 34 घरेलू उड़ान ने देरी से उड़ान भरी है, जबकि 12 फ्लाइट एयरपोर्ट पर देरी से पहुंची है (34 departure and 12 arrival flights delayed). एयरपोर्ट ने यात्रियों को शनिवार को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि हवाईअड्डे पर इससे निपटने के लिए कई प्रक्रियाएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी उड़ानों का संचालन सामान्य है. अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उड़ान के बारे में नई जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करें. कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण शुक्रवार को कई उड़ानें विलंबित रही थीं.