नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट की जेल बेल रिलीज सेल और बिंदापुर की ज्वाइंट पुलिस टीम ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इनके कब्जे से 45 कार्टून शराब भी बरामद की है.
बरामद 45 पेटियों में से 2 हजार से ज्यादा मात्रा में शराब के क्वार्टर भरे हुए थे. जिस गाड़ी को पुलिस टीम ने जब्त किया उसके नंबर से पता चला कि वो गाड़ी एक महिला के नाम रजिस्टर्ड है जोकि द्वारका में रहती है.