दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अपराधियों पर पुलिस की नकेल, द्वारका जिले में 7 दिन में 44 अपराधी गिरफ्तार

द्वारका जिले में पिछले दिनों बढ़ी आपराधिक गतिविधियों के बाद पुलिस मुस्तैद है. इन सात दिनों में पुलिस अपनी मुस्तैदी के चलते 44 अपराधियों को गरिफ्तार किया है.

dwarka aats nigeria
dwarka aats nigeria

By

Published : May 7, 2022, 12:02 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिले में पिछले दिनों बढ़ी आपराधिक गतिविधियों के बाद, अब पुलिस टीम पहले से ज्यादा मुस्तैद और सक्रिय हो गई है. पुलिस की मुस्तैदी और सक्रियता के कारण पिछले एक सप्ताह के अंदर जिले में 44 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन बर्चस्व और GHAPICS एक्सरसाइज के तहत पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए लगातार उनकी पकड़ के लिये लगी रहती है. जिसके परिणामस्वरूप नशे के कारोबारियों, लूटेरों-स्नैचरों, वाहन चोरों और साइबर अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में पुलिस ने 44 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे कैस और प्रॉपर्टी की बरामदगी की है.

द्वारका जिले में 7 दिन में 44 अपराधी गिरफ्तार

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से दो देशी कट्टा , तीन कारतूस, तीन चाकू, तीन स्नैच की गई गोल्ड चैन, एक जोड़ी गोल्ड इयररिंग्स, दो सिल्वर कॉइंस, तीन मोबाइल फोन, दो सिम, 38 हजार 430 कैश, एक गाड़ी, चार बाइक, 60 ग्राम एमफिटामाईन ड्रग और 700 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया है.

चार नाइजीरियन गिरफ्तार

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details