नई दिल्ली :अलग-अलग मामलों में वांटेड बदमाशों को द्वारका जिला के जेल बेल सेल और सेक्टर -1 चौकी की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. सेंधमारी, चोरी और एक्सीडेंट आदि के मामलों में लोकल पुलिस को तलाश कर रही थी. इनमें एक महिला आरोपी भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आशु शर्मा, रंजन कुमार, संजीव कुमार और कंचन देवी के रूप में हुई है. सभी दिल्ली के राजापुरी, पालम, बिंदापुर और पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं. इनमें से रंजन कुमार पहले से दिल्ली के पालम गांव और द्वारका सेक्टर 23 थाना के तीन मामलों में शामिल रहा है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद ड्रग तस्करी के मामले में एक महिला समेत दो नाइजीरिया निवासी गिरफ्तार
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन राम अवतार और एसीपी द्वारका मदन लाल मीणा की देखरेख में जेल बेल सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह, सेक्टर एक पुलिस चौकी के इंचार्ज तरुण राणा, बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कुलदीप, प्रवेश, कांस्टेबल महेश और लेडी कांस्टेबल नीति की पुलिस टीम ने इन चारों को गिरफ्तार किया है.