दिल्ली

delhi

Leopard Skins Recovered: तेंदुए की 2 खाल के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, कस्टम के DRI टीम की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 22, 2023, 10:58 PM IST

दिल्ली में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने दो तेंदुए की खाल के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. हिरासत में लिए गए आरोपियों को जांच के लिए वन अधिकारियों को सौंप दिया गया.

तेंदुए की 2 खाल के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
तेंदुए की 2 खाल के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में इंडियन कस्टम के डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की टीम ने तेंदुए के 2 खालों को बरामद किया है. इस मामले में डीआरआई की टीम ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 4 लोगों को भी पकड़ा है. डीआरआई ऑफिसर का कहना है कि जीवों की सुरक्षा के लिए टीम ऐसे तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहती है. उसी प्रयास को जारी रखते हुए डीआरआई ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपियों को पकड़ा किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर 1972 की धारा 50 (1)(सी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. हिरासत में लिए गए चारों व्यक्तियों को गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच के लिए वन अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

तेंदुए की खाल के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

IGI एयरपोर्ट पर पकड़ा 90 लाख का सोना: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ की इंटेलिजेंस की टीम ने एक भारतीय यात्री को गोल्ड तस्करी करते हुए पकड़ा है. आरोपी दुबई से अपने कपड़ों में सोने का पेस्ट छुपाकर दिल्ली लेकर आया था. उसके कब्जे से सीआईएसएफ की टीम ने कुल 1597 ग्राम सोने के पेस्ट जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई जा रही है.

सीआईएसएफ के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ने बताया कि आरोपी बुधवार को दुबई से एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 996 से दिल्ली पहुंचा. एयरपोर्ट में निगरानी कर रही सीआईएसएफ की इंटेलिजेंस टीम को उसके बिहेवियर डिटेक्शन के आधार पर संदेह हुआ. इसके बाद टीम ने उसे एयरपोर्ट के एमएलसीपी (मल्टी-लेवल कार पार्किंग) क्षेत्र में रोका. पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दिया. आगे की पूछताछ के लिए यात्री को कस्टम के कार्यालय ले जाया गया, जहां सीआईएसएफ और कस्टम अधिकारियों ने संयुक्त पूछताछ की.

ये भी पढ़ें:IGI एयरपोर्ट से लाखों का गोल्ड बरामद, बैग और कपड़ों में छुपाकर विदेशी नागरिक लाया था सोना

कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज: जांच के दौरान यात्री ने स्वीकार किया कि वह अपनी पतलून के कमर में पेस्ट के रूप में लगभग 1597 ग्राम सोना छिपाकर ले जा रहा था. जांच करने पर उसके पतलून के कमर से सफेद रंग के टेप से लपेटा हुआ 1597 ग्राम सोना बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:Gold Smuggling news: IGI एयरपोर्ट पर 2.42 करोड़ का गोल्ड बरामद, 2 ग्राउंड स्टाफ गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details