दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: टाटा सफारी में लेकर चल रहे थे 77 ग्राम हेरोइन, 4 दोस्त गिरफ्तार - crime

दिल्ली के द्वारका में पुलिस ने इंटरस्टेट बॉर्डर चेकिंग के दौरान चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 77 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.

4 arrested with 77 grams of heroin from Dwarka district delhi
77 ग्राम हेरोइन के साथ 4 दोस्त गिरफ्तार

By

Published : Jan 22, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 8:00 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने इंटरस्टेट बॉर्डर चेकिंग के दौरान चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 77 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. पुलिस टीम ने टाटा सफारी गाड़ी भी जब्त कर ली है.

77 ग्राम हेरोइन के साथ 4 दोस्त गिरफ्तार

डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि हेड कांस्टेबल संतोष और कांस्टेबल प्रदीप की टीम झरोदा बॉर्डर पर पिकेट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी.

गाड़ी से मिली पॉलिथीन में था हेरोइन
उसी दौरान हरियाणा नंबर की टाटा सफारी गाड़ी बहादुरगढ़ की तरफ से पहुंची. पुलिस टीम ने गाड़ी को रोका तो पुलिस को देखकर एक युवक गाड़ी से निकलकर भागने लगा. पुलिस का सन्देह बढ़ गया और जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से पॉलिथीन मिली और उस पॉलिथीन की जांच की गई तो उसमें से सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला.

चार युवकों को किया गिरफ्तार
छानबीन के बाद पता चला कि वह हेरोइन है. इसके बाद एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ छोटू राम मीणा, सहायक सब इंस्पेक्टर कृष्ण की टीम ने गाड़ी में सवार चारों युवकों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित सिक्का उर्फ मानू, मोहित, लक्ष्य और अमित उर्फ मिटा शामिल हैं. यह सभी हरियाणा के रोहतक, आजाद नगर, कमला नगर के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला की ये हेरोइन यूज भी करते हैं और दूसरों को उपलब्ध भी करवाते हैं.

Last Updated : Jan 22, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details