दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जरा-सी कहासुनी पर नांगलोई में नाबालिग की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - चार आरोपी गिरफ्तार

नांगलोई पुलिस ने एक नाबालिग की हत्या के आरोप में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

नांगलोई पुलिस

By

Published : Oct 29, 2019, 12:27 AM IST

नई दिल्ली:आउटर डिस्ट्रिक्ट के नांगलोई थाने की पुलिस टीम ने जरा-सी कहासुनी पर नाबालिग की हत्या करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.नाबालिग की हत्या करने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

आउटर डीसीपी एकॉन के अनुसार, पुलिस को सत्या भामा हॉस्पिटल से 17 वर्षीय नाबालिग युवक की मृत्यु की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि अस्पताल के अनुसार मृतक के शरीर पर कई चोटों के निशान थे. जिसे देखने पर ये साफ जाहिर हो रहा था कि कई लोगों ने उसे मिलकर मारा है.

जरा-सी कहासुनी पर हत्या

पुलिस ने मामले की खोजबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की चार लड़कों से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद चारों ने मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.

चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान साजिद, दिलशाद, शाहरुख और फरमान के रूप में हुई है. साथ ही मारपीट के दौरान इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details