नई दिल्ली: अलग-अलग मामलों में शामिल और कोर्ट के द्वारा भगोड़ा घोषित किये गए तीन वांटेड बदमाशों को द्वारका जिला के जेल बेल सेल, छावला और जाफरपुरकला थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इनमें से एक रंजीत उर्फ हनी पहले से चोरी, स्नैचिंग व आर्म्स के 20 मामलों में शामिल रहा है. जबकि, हंसराज एक्साइज के 4 मामलों में लिप्त रहा है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि पहले मामले में जेल बेल सेल की टीम को सूचना मिली थी कि द्वारका कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित रंजीत नाम का आरोपी जेजे कॉलोनी पंखा रोड उत्तम नगर में आने वाला है. उस सूचना पर एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एक पुलिस टीम ने उसके बारे में पता लगाना शुरू किया. जैसे ही वह पंखा रोड पहुंचा, पहले से मौजूद पुलिस टीम ने उसे घेर लिया. उसे वहीं पर ट्रैप करके गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसकी पहचान की गई. आगे की छानबीन में पता चला कि बिंदापुर थाना में 2021 के मामले में द्वारका कोर्ट ने इस साल जनवरी में उसे भगोड़ा घोषित किया था. तब से बिंदापुर की टीम इसकी तलाश कर रही थी लेकिन यह ठिकाना बदलकर छुप रहा था.