नई दिल्ली:इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर केन्या, घाना और नाइजीरिया के तीन नागरिकों को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है. आरोपी के पास से कोकीन (Cocaine) बरामद हुई है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने इसकी कीमत करीब 23.41 करोड़ रुपये आंकी है. कस्टम अधिकारी के अनुसार सभी इथियोपिया की राजधानी आदिश अबाबा से दिल्ली पहुंचे थे. संदेह के आधार पर इन्हे पकड़ा और जांच की गई. एक्सरे जांच के दौरान इनके शरीर में संदिग्ध पदार्थ नजर आया. जिससे पता चला कि आरोपितों ने मादक पदार्थ की खेप को शरीर के भीतर छिपा रखा है.
यह भी पढ़ें-DelhI Crime: दिल्ली से 10 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
जांच के बाद तीनों हवाई यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मेडिकल जांच करवाने के बाद 86 कैप्सूल बरामद किए गए. कस्टम के अनुसार घाना के हवाई यात्री के पास से 48 कैप्सूल बरामद किए गए. जिसका कुल वजन 593 ग्राम निकला. उसमे से बरामद कोकीन की कीमत 8.30 करोड़ है. जबकि केन्याई हवाई यात्री से 7 कैप्सूल बरामद किए गए, उससे 455 ग्राम कोकीन निकला. जिसकी कीमत 6.83 करोड़ बताई जा रही है. वहीं केन्याई हवाई यात्री से 31 कैप्सूल बरामद किए गए, जिसमे 592 ग्राम कोकीन निकला. जिसकी कीमत 8.28 करोड रुपए बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-Nigerian citizen arrested with drugs: दिल्ली में 10 लाख के ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरीक गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गये इन सभी हवाई यात्रियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई की जा रही है. तीनों ड्रग सप्लायर्स से गहन पूछताछ की जा रही है. साथ ही इनके सोर्स के बारे में पता लगाया जा रहा है. साथ ही ये कहां ड्रग्स की खेप की सप्लाई करते थे उनके बारे में छानबीन की जा रही है.