दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट पर धरे गए तीन चीनी नागिरक, 1 करोड़ 42 लाख का सोना बरामद - सोना

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की कस्टम टीम ने हांगकांग से दिल्ली आ रहे 3 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया है. इनपर सोना तस्करी का आरोप है.

3 chinese citizens arrested for smuggling gold at igai airport in delhi

By

Published : Jul 29, 2019, 8:17 PM IST

नई दिल्ली: कस्टम की टीम ने हांगकांग से दिल्ली आ रहे तीन चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया है. जो लगभग साढ़े चार किलो सोना गैर-क़ानूनी तरीके से दिल्ली ला रहे थे. इस सोने की कीमत 1 करोड़ 42 लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है.

एयरपोर्ट से धरे गए तीन चीनी नागिरक

रियात से हांगकांग होते हुए दिल्ली आ रहे थे
मामला इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का है. जहां कस्टम के डिप्टी कमिश्नर हेमंत रोहिल्ला ने बताया कि टीम को सूत्रों से यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग रियात से हांगकांग होते हुए दिल्ली आ रहे हैं. जिनकी पहचान करने पर उन्हें पता लगा कि यह चीनी नागरिक हैं.

स्क्रू, बुद्ध की मूर्तियां, ब्रेसलेट्स बरामद
ये तीनों अपने साथ सोना छिपा कर ला रहे थे. जब कस्टम की टीम ने रोक कर इन तीनों की जांच की तो उनके पास से सोने के बने कुछ स्क्रू, बुद्ध की मूर्तियां, हाथ में पहने हुए ब्रेसलेट्स जैसी चीजें मिली. जिनका वजन लगभग साढ़े चार किलो था.


कस्टम की टीम ने इनके किसी संगठन से जुड़े होने की भी जांच कर रही है. इस मामले को नेशनल सिक्योरिटी से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details