दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डाबड़ीः यूज्ड ग्लब्स की रीपैकिंग के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार - Used Globs Repacking

डाबड़ी पुलिस के एसआई नरेंद्र सिंह (Dabri Police SI Narendra Singh) के नेतृत्व में यूज्ड ग्लब्स की रीपैकिंग (Used Globs Repacking) कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Dabri Used Globs Repacking
डाबड़ी यूज्ड ग्लब्स रीपैकिंग

By

Published : May 27, 2021, 5:58 PM IST

नई दिल्लीः डाबड़ी पुलिस (Dabri Police) ने इस्तेमाल किये हुए ग्लब्स को धोकर दोबारा पैक करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 848 किलो यूज्ड ग्लब्स भी बरामद किये गये हैं.

यूज्ड ग्लब्स की रीपैकिंग के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार.

डाबड़ी पुलिस के एसआई नरेंद्र सिंह (Dabri Police SI Narendra Singh), कॉन्स्टेबल जगबीर और कॉन्स्टेबल मुनिराज की टीम ने यूज्ड ग्लब्स को बेचने की नीयत से रीपैकिंग कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान नजफगढ़ के मनीष कुमार, केरल के अरुण श्रीनिवासन और इंद्रपुरी के दिनेश कुमार के रूप में हुई है.

डाबड़ी के चाणक्य प्लेस में पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सूत्रों से चाणक्य प्लेस पार्ट-1 और चाणक्य प्लेस पार्ट-2 में इस्तेमाल किये हुए ग्लब्स की रीपैकिंग (Used Globs Repacking) की सूचना मिली.

यह भी पढ़ेंः-डाबड़ी पुलिस ने पीओ को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने तुरंत ही सीनियर ऑफिसर को सूचित करते हुए दोनों ही जगहों पर छापेमारी कर 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया और वहां से 848 किलो यूज्ड ग्लब्स बरामद कर जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details