दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल में इस साल 29 कैदियों की मौत, 8 ने की आत्महत्या - Tihar Administration

दिल्ली में स्थित तिहाड़ जेल भारत की सबसे बड़ी जेल है. जिसका कई विवादों से पुराना नाता है. जेल में अकसर कैदियों की हत्या और आत्महत्या के मामले सामने आते है. इस साल तिहाड़ जेल में 29 कैदियों की मौत हो चुकी है जिसमें से 8 कैदियों ने आत्महत्या की है.

Tihar jai
तिहाड़ जेल

By

Published : Jul 19, 2020, 5:24 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित तिहाड़ जेल के सूत्रों से मिले आंकड़ों के मुताबिक 17 जुलाई तक तिहाड़ की तीनों जेलों में अब तक 29 कैदियों की मौत हो चुकी है. जिनमें से 8 कैदियों ने आत्महत्या की है.

तिहाड़ की तीनों जेलों में अब तक 29 कैदियों की मौत

चादर को जंगले में फंसा कर लगाई थी फांसी

तिहाड़ प्रशासन के अनुसार वह यहां रहने वाले कैदियों को तनाव से दूर करने के लिए उनकी काउंसलिंग भी करवाते हैं. लेकिन बावजूद इसके रवि और इससे पहले अप्रैल में जेल नंबर 6 में एक महिला कैदी ने भी इसी तरह सुसाइड किया था. रवि के मामले में पता चला कि उसने सेल के गेट पर चढ़कर चादर को जंगले में फंसा कर फांसी लगाई थी.

कैदियों की करवाई जाती है काउंसलिंग

हालांकि, जेल प्रशासन बार-बार अपने बचाव में बस यही एक बात कह रहा है कि वह कैदियों को तनाव से मुक्त करने के लिए उनकी काउंसलिंग कराता है. वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि जिस तरह कैदी सेल के जंगले पर चादर फंसा कर आत्महत्या कर रहे हैं. इस नजर से देखा जाए तो जेल के डिजाइनिंग में ही फॉल्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details