नई दिल्ली:महावीर एंक्लेव 52 वार्ड के द्वारका सेक्टर 1 में अंधेरे में यहां से निकलने वाले वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए यहां स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य शुरू किया गया है.
लाइट्स लगाने के लिए लगाए गए खंभे
द्वारका सेक्टर 1 पेट्रोल पंप के पास सर्विस लाइन में लाइट्स लगवाने के लिए खंभे लगवाए जा रहे हैं और खंभों का काम पूरा होने के बाद एक-एक कर इन पर लाइट्स लगवाई जाएंगी. इस बारे में बातचीत करते हुए महावीर एनक्लेव वार्ड के पार्षद राजकुमार ने बताया कि इससे पहले सड़कों पर लाइटस लगवाई गई थीं. लेकिन अब सर्विस लाइन और छोटी-छोटी गलियों में लाइटें लगवाने का काम शुरू किया गया है.