नई दिल्ली:अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री भी मैच को देखने स्टेडियम में पहुचेंगे. टीम इंडिया की जीत के लिए लोग प्रार्थना कर रह हैं. जगह-जगह लोग टीम इंडिया को चीयरअप करने के लिए पूजा पाठ किया जा रहा है. स्पेशल मैच को देखने के लिए लोग स्पेशल तरीके से इंतजाम भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के तीन अलग-अलग इलाकों में बने जेल में बंद विचाराधीन कैदी और सजायाफ्ता कैदी भी वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का आनंद लेंगे.
टीम इंडिया को करेंगे जेल से सपोर्ट: दिल्ली के तिहाड़, रोहिणी और मंडोली की अलग-अलग जेल में 20,000 से ज्यादा विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदी बंद हैं. इनमें मामूली अपराध में बंद विचाराधीन कैदियों से लेकर आतंकवादी तक शामिल हैं. इनमें महिला, पुरुष के अलावा किन्नड भी हैं. ये लोग टीम इंडिया को जेल से ही सपोर्ट करेंगे. इनमें प्रमुख रूप से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा के सांसद संजय सिंह के अलावा महाठग सुकेश चंद्रशेखर भी शामिल है. आप सांसद संजय सिंह और पूर्व उप मुख्य्मंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल कॉम्प्लेक्स के जेल नंबर 1 और 2 के अलग-अलग जेल के स्पेशल वार्ड में बंद हैं. महाठग सुकेश चंद्रशेखर यमुनापार के मंडोली के जेल में बंद हैं.