दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शादी में 20 लाख रुपये कैश और ज्वेलरी से भरा बैग उड़ा ले गये चोर - dillee eyaraport ke paas sthit phaarm haus

दिल्ली एयरपोर्ट के पास स्थित फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान 20 लाख रुपए कैश और ज्वेलरी से भरा बैग चोरी हो गया. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

robbery in wedding ceremony
शादी समारोह में लाखों की लूट

By

Published : Nov 23, 2021, 2:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट के पास स्थित फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान लाखों रुपए कैश और ज्वेलरी से भरे बैग की चोरी का मामला सामने आया है. करीब 20 लाख रुपये कैश और बैग में लाखों की ज्वेलरी थी, जिसे चोर उढ़ा ले गये. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

साउथ वेस्ट पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है. पुलिस तो दी गई शिकायत में वैशाली के रहने वाले पीड़ित उमेश गुप्ता ने बताया है कि 21 नवंबर की रात को उनकी बेटी की शादी थी. इसी दौरान दूल्हा पक्ष के लोग फोटो खिचवा रहे थे. उन्हें भी फोटो खिचवाने के लिए स्टेज पर बुलाया गया, जिसके बाद वो लोग कैश और ज्वेलरी से भरा बैग सोफे पर छोड़ कर अपनी पत्नी अनुराधा के साथ स्टेज पर चले गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: सरेराह शराब पीने से मना करने पर चार युवकों ने ASI को पीटा

फोटो खिचवाकर जब पति-पत्नी वापस आये तो सोफे से कैश और ज्वेलरी से भरा बैग वहां नहीं था. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध महिलाएं दिखाई दे रही हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details