नई दिल्ली: जनकपुरी थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे स्कूली लड़कों को पकड़ा है. जो गर्मियों की छुट्टी में जॉय राइडिंग के लिए स्कूटी चोरी करते और मौज-मस्ती करके उसे छुपा दिया करते थे.
जॉय राइडिंग ने लिए नाबालिग करते थे स्कूटी चोरी, 7 गाड़ियां हुई बरामद - joy
जनकपुरी थाने की पुलिस ने जॉय राइडिंग के लिए स्कूटी चोरी करने वाले स्कूली लड़कों को पकड़ा है. इनके पास से 7 स्कूटी बरामद.
डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पुलिस टीम ने जनकपुरी, बिंदापुर, विकासपुरी इलाके से चुराई गई सात स्कूटी बरामद की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों लड़के नाबालिग हैं. इन्होंने छुट्टियों के इस डेढ़ महीने में कई स्कूटी जॉय राइडिंग के लिए चुराई थी.
चोरी की 7 स्कूटी बरामद
बता दें लगातार हो रही चोरी से पुलिस टीम सकते में आ गई थी. उसके बाद एसएचओ जयप्रकाश, सब इंस्पेक्टर परमिंदर, सहायक सब इंस्पेक्टर राजेंद्र, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश और कांस्टेबल परमवीर की टीम ने जब चोरी हो रही स्कूटी के मामले का पता लगाया तो इन नाबालिग लड़कों के बारे में जानकारी मिली.
पुलिस टीम ने अपनी कार्रवाई में जनकपुरी से 4, बिंदापुर से 2 और विकासपुरी से 1 चोरी की स्कूटी बरामद की.