नई दिल्ली:कापसहेड़ा थाना इलाके में पुलिस टीम ने दो शराब तस्करों को गाड़ी के साथ दबोचा. इनके पास से शराब के करीब 3000 क्वार्टर से भरी 60 पेटियां बरामद की गई.
डीसीपी साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्य ने बताया कि इस मामले की सूचना एसएचओ कापसहेड़ा संतन सिंह की टीम को मिली थी. गुरुग्राम से शराब की खेप उत्तम नगर लेकर जाई जा रही थी.
पुलिस की गाड़ी को किया हिट
इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर सूरज, सहायक सब इंस्पेक्टर गंगा वीर और कॉन्स्टेबल संजय की टीम ट्रैप लगाकर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान स्पीड में एक गाड़ी ने वहां से निकलने की कोशिश की. जब पुलिस टीम ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो शराब तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को हिट कर दिया.
60 पेटी शराब बरामद
हालांकि अलर्ट पुलिस टीम ने कुछ दूरी पर जाकर गाड़ी को ट्रैप कर लिया. गाड़ी में सवार दो आरोपियों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान उत्तम नगर के रहने वाले राजू और विपिन के रूप में हुई. गाड़ी से 60 पेटी शराब बरामद हुई है.