दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एयरपोर्टः 98 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी गिरफ्तार - delhi airport heroin smuggler arrest

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर कस्टम अधिकारियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कस्टम अधिकारियों ने 98 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी साउथ अफ्रीका के जोम्बिया से कतर एयरवेज की फ्लाइट से इंडिया आये थे.

delhi airport africans smuggler arrest
दिल्ली एयरपोर्ट तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 16, 2021, 12:43 PM IST

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर कस्टम अधिकारियों ने 98 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी सिटीजन को गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपी साउथ अफ्रीका के जोम्बिया से कतर एयरवेज की फ्लाइट से इंडिया आये थे.

98 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

जॉइंट कॉमिशनर कस्टम, शौकत अली नर्वि के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर कस्टम अधिकारियों ने 2 अफ्रीकी सिटीजन को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 14 किलो हेरोइन बरामद की गई है. जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 98 करोड़ है.

यह भी पढ़ेंः-ओखलाः पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद

2 बैग की कैविटी में 7-7 किलो हेरोइन छुपा कर लाये थे

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी साउथ अफ्रीका के जोम्बिया से दोहा होते हुए कतर एयरवेज की फ्लाइट इंडिया पहुंचे थे. उनके रुट के आधार पर शक होने के बाद पूछताछ की गई. जब दोनों ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट के पास पहुंचे, तो दो गवाहों के सामने उनके बैग की तालाशी ली गई.

यह भी पढ़ेंः-छावला: 1 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

दोनों आरोपोयों के बैग से 7-7 किलो सफेद पाउडर बरामद किया गया. कस्टम विभाग ने बरामद हेरोइन को जब्त करते हुए दोनों आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details