नई दिल्ली: द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब एक लड़की अचानक ही मेट्रो ट्रैक पर जा गिरी. सभी को लगा कि शायद एक बार फिर मेट्रो स्टेशन सुसाइड प्वाइंट बन गया है. लड़की ने सुसाइड के लिए मेट्रो के आगे छलांग लगाई है. सामने से आ रही मेट्रो के ड्राइवर ने ट्रैक पर पड़ी लड़की को देख कर इमरजेंसी ब्रेक लगाई जिससे लड़की बाल-बाल बची. हालांकि ट्रैक पर गिरने से लड़की मामूली तौर पर घायल भी हुई.
मेट्रो ट्रैक पर गिरी लड़की, सामने से आ रही थी मेट्रो फिर हुआ ये... - delhi metro accident
दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर जाको राखे साइयां मार सके ना कोई कहावत सच होती दिखी. मेट्रो ट्रैक पर अचानक एक लड़की जा गिरी.
ट्रैक के बीच में ही सीधी लेट गई
ट्रैक के बीच मेंलेट गई लड़की
सामने से आरही मेट्रो ट्रेन को देखकर लड़की काफी घबरा भी गई. मेट्रो से बचने के लिए ट्रैक के बीच में ही सीधी लेट गई. प्लेटफॉर्म पर खड़े राहगीरों ने शोर मचाया जिसे सुनकर सीआईएसएफ के जवान और सुरक्षाकर्मी प्लेटफार्म पर पहुंचे और ट्रैक पर लेटी हुई लड़की को बाहर निकाला. सुरक्षा कर्मियों ने पूछताछ की तो पीड़ित लड़की ने बताया कि पर्स से पैसे गिर गए थे. पैसे उठाने के चलते अचानक ही वह मेट्रो ट्रैक पर जा गिरी.
Last Updated : Mar 12, 2019, 4:37 PM IST