दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नए साल पर सुरक्षा में 16500 जवान होंगे तैनात, 2000 से अधिक बाइकों से होगी पेट्रोलिंग - नए साल को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क

नए साल को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है. सेलिब्रेशन के दौरान हुड़दंग न हो और अव्यवस्था न फैले इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खासकर शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों पर नजर रखी जाएगी.

स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक
स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक

By

Published : Dec 30, 2022, 5:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न के नाम पर सड़कों पर हुड़दंग करने वालों पर दिल्ली पुलिस कार्रवाई करेगी. जबकि, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस चालान काटेगी. नशा करके गाड़ी चलाने पर हवालात की हवा भी खानी पड़ेगी. खासकर कनॉट प्लेस के आसपास के कुछ इलाकों में गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जाएगी. ट्रैफिक पुलिस ने भी इसके लिए अपने दर्जन भर अधिकारियों के साथ दो दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टर और लगभग एक हजार जवानों को लगाया है.

दिल्ली पुलिस के जोन एक के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि नए साल पर दिल्ली में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. कनाट प्लेस, चाणक्यपुरी और हौजखास सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जिलों की पुलिस ने रेस्तरां, होटल और पब के मालिकों और प्रबंधकों से संपर्क कर लिया है.

दिल्ली के 50 ऐसे स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों की भीड़ हो सकती है. वहां पर व्यापक स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में आतंकवाद रोधी उपाय भी किए गए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई


इसलिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट, टैक्सी, बस, मेट्रो लेकर ही लोगों को आने में सहूलियत होगी. सीपी के 15 रूट्स हैं, उसके अलावा भी कई और पॉइंट्स हैं. इंडिया गेट में भी भीड़ बढ़ने पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ड्रंकन-ड्राइविंग को लेकर भी अलर्ट मोड पर है. ट्रैफिक पुलिस के दिल्ली में 50 सर्किल हैं.

पार्टी एरिया और आउटर एरिया एग्जिट पर टीम चेकिंग करेगी. साथ ही जो लोग पार्टी करने के बाद गाड़ी चलाकर निकालेंगे, उनके अल्कोहल कंजप्शन को चेक किया जाएगा. अगर ट्रैफिक पुलिस आपको शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पकड़ती है तो नए मोटर व्हिकल एक्ट के मुताबिक कम से कम 10 हजार रुपये का चालान और 6 महीने की सजा भी हो सकती है.

इतने जवान सुरक्षा में रहेंगे तैनात

  • 16500 दिल्ली पुलिस के जवान
  • 2500 महिला पुलिसकर्मी तैनात
  • 1000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी होंगे तैनात
  • 1200 से अधिक मोबाइल पेट्रोलिंग वैन
  • 2000 से अधिक बाइकों से होगी गश्त
  • 1600 से अधिक पिकेट लगाए जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details