नई दिल्ली:द्वारका को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए अब आरटी पीसीआर जांच शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है. इस जांच शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, फेडरेशन ऑफ द्वारका सीजीएचएस लिमिटेड के साथ मिल कर करा रहा है. जिसमें दो से तीन सोसायटियों के लिए एक ही जगह पर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में बने 156 नए कंटेनमेंट जोन, द्वारका में 51 कंटेनमेंट जोन - कोरोना जांच शिविर द्वारका नई दिल्ली
साउथ वेस्ट दिल्ली में करीब 156 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए. इनमें से 51 कंटेनमेंट जोन अकेले उप नगरी द्वारका में ही बनाए गए है. कुछ सोसायटी में दो या दो से अधिक कंटेनमेंट जोन भी अब एक्टिव है.
1126 तक पहुंची कंटेनमेंट जोन की संख्या
आपको बता दें कि त्योहारों के दौरान लोगों द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट और वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में कंटेनमेंट दोनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में अब एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 1126 तक पहुंच चुकी है. गौरतलब है कि कंटेनमेंट जोन की बढ़ती संख्या को देखते हुए, एक बार फिर से सख्ती शुरू कर दी गई है. जैसे कि दी गई छूट को वापस लेना और पुलिस द्वारा चालान की राशि को भी बढ़ाकर दोगुना कर देना आदि..