दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Police : कोरोना के घटते मामलों के साथ कम हुए चालान

सोमवार को दिन भर में 1285 चालान (Delhi Challans) किए गए, जिनमें से मास्क न पहनने को लेकर 1053 चालान किए गए हैं. इसे लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तरफ से जानकारी दी गई है.

Delhi Police Challan
दिल्ली पुलिस चालान

By

Published : Jun 8, 2021, 6:42 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक तरफ कोरोना के मामलों (Delhi corona cases) में कमी आई है, तो वहीं चालानों (Delhi police challan) की संख्या भी पहले की अपेक्षा कम हो गयी है. हालांकि रविवार को हुए चालानों की संख्या की अपेक्षा सोमवार कुछ ज्यादा चालान हुए. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को दिन भर में 1285 चालान किए गए हैं, जिनमें से मास्क न पहनने को लेकर 1053 चालान किए गए हैं.

पुलिस के अनुसार, मास्क न पहनने को लेकर की गई कार्रवाई के अलावा 229 चालान सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन (Social distancing violation) को लेकर भी किया गया है क्योंकि कोविड से बचने के लिए जहां एक तरफ मास्क पहनना जरूरी है. वहीं दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना उतना ही जरूरी है. वहीं पब्लिक गैदरिंग करने पर 3 चालान किये गए, जबकि यहां-वहां थूकने के मामले में सोमवार को एक भी चालान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस रोड पर दिखी मुस्तैद, कई वाहन चालकों के काटे चालान

अब तक 1 लाख 24 हजार 196 कटे

पुलिस के अनुसार, लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान 19 अप्रैल से लेकर 7 जून तक मास्क न पहनने को लेकर 1 लाख 4 हजार 440 चालान किए जा चुके हैं. सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन को लेकर 18034 चालान हो चुका है. साथ ही पब्लिक गैदरिंग को लेकर 1529 चालान पुलिस टीम कर चुकी है. यहां-वहां थूकने को लेकर 72 चालान किए जा चुके हैं, जबकि टोटल चालानों की संख्या 1 लाख 24 हजार 196 तक पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details