नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने छावला इलाके से बीते शुक्रवार को 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा से आकर दिल्ली में एक ज्वेलरी शोरूम को लूटने की योजना बना रहे थे, आरोपियों के पास से, दो राइफल, एक डबल बैरल बंदूक, तीन बंदूकें, देशी पिस्तौल और गोलियां बरामद की गईं.
डीसीपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी संजय कुमार, विजेंद्र जाट, विजय सिंह गुर्जर, जगत ठाकुर, जितेंद्र कुमार, रामकेश, सौरभ, परमवीर नेहरा, महिपाल पंवार, अमित जाट और सुमित अंतिल के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, उन्हें 29 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि रात 11 बजे अपराधियों का एक समूह आभूषण की दुकानों में डकैती करने के इरादे से अपने सहयोगियों से मिलने के लिए दीनपुर एक्सटेंशन में नई मस्जिद के पास इकट्ठा होगा.
पुलिस उपायुक्त एम. हर्ष वर्धन ने कहा कि, 'अपराधियों को अपराध को अंजाम देने से पहले पकड़ने के लिए इलाके में एक पुलिस टीम तैनात की गई थी. बाद के ऑपरेशन में, सभी 11 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने आभूषण की दुकानों में डकैती की योजना बनाना स्वीकार किया है'
39 लाख रुपये के साथ लूटेरे गिरफ्तार:वहीं, शुक्रवार को करोलबाग थाने की पुलिस टीम ने 39 लाख की सनसनीखेज लूट के मामले को सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी जोमैटो में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है जबकि दूसरा यूपी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बस ड्राइवर है. इसे दिल्ली पुलिस ने दो सौ किलोमीटर दूर बिजनौर से गिरफ्तार किया है. डीसीपी सेंट्रल संजय कुमार सेन ने बताया कि उनके पास 33.12 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. साथ ही वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है.