नई दिल्ली:देश में भले ही अनलॉक वन जारी हो गया हो लेकिन अभी भी बहुत से प्रवासी अपने गृह राज्य नहीं पहुंच पाए हैं. ऐसे में दिल्ली के द्वारका इलाके में बहुत से प्रवासियों का लॉकडाउन के दौरान टिकट नहीं बन पाया था. आज दिल्ली के ईस्ट सागरपुर स्थित नाइट शेल्टर होम से 105 प्रवासियों को टिकट देकर उन्हें उनके गृह राज्य के लिए रवाना किया गया.
सागरपुर शेल्टर होम के 105 प्रवासियों को पहुंचाया गया घर
द्वारका सेक्टर-10 में टिकट रजिस्ट्रेशन
अनलॉक वन में भी प्रवासियों का दिल्ली से जाना जारी है. इसी क्रम में सागरपुर के तहसीलदार ने बताया कि द्वारका सेक्टर-10 में प्रवासियों के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर खुला हुआ है. अनलॉक में जिन प्रवासियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, सरकार की तरफ से उन्हें टिकट देकर वापस उनके गृह राज्य भेजा गया. इन 105 प्रवासियों की ईस्ट सागरपुर के प्राइमरी स्कूल में बने नाइट शेल्टर होम में तीन दिनों के लिए रहने की व्यवस्था की गई थी. आज उनको डीटीसी बस की मदद से स्टेशन तक छोड़ा गया.
सरकार की तरफ से मिली ये सुविधाएं
नाइट शेल्टर होम में प्रवासियों की सेवा करने वाले समाजसेवी पप्पू सोलंकी ने ईटीवी भारत को बताया कि द्वारका विधानसभा में सरकार की तरफ से नाइट शेल्टर होम बनाया गया है. अनलॉक में तीन दिनों तक प्रवासियों को रखा गया था. आज दिल्ली सरकार की मदद से टिकट देकर उनको घर वापस भेजा जा रहा है. प्रवासियों को स्पेशल ट्रेन के जरिए उनके गृह राज्य छोड़ा जाएगा. आम आदमी पार्टी से द्वारका के विधायक विनय मिश्रा भी इन प्रवासी लोगों की मदद के लिए आगे आए है. सरकार की तरफ से इन प्रवासियों को खाना, चाय, पानी, दूध, तेल साबुन आदि समान दिया गया था.