नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मौसम भले ही अभी लोगों के साथ आंख मिचौली खेल रहा हो, लेकिन इन सबके बीच राजधानी में मार्च महीना शुरू होते ही आग लगने की घटनाओं में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होती होती जा रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में अभी रोजाना आग की 100 छोटी-बड़ी घटनाएं हो रही है. वहीं मार्च से पहले जनवरी-फरवरी में 60 से 70 छोटी-बड़ी घटनाएं हो रही थी. इस दौरान कभी बैंक, कभी गोदाम, कभी फैक्ट्री, में आग लग गई और लाखों करोड़ों का नुकसान हो गया.
अप्रैल में बढ़ जाएगी फायर कॉल: राजधानी में मार्च महीना खत्म होने के बाद अप्रैल में और गर्मी बढ़ेगी. इसके साथ आग की घटनाओं में भी बढ़ोतरी होती चली जाएगी. अनुमान के मुताबिक अप्रैल के अंत तक आग की घटनाएं बढ़कर करीब 150 तक पहुंच जाएगी. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि गर्मी के मौसम को लेकर फायर ब्रिगेड पहले से ही तैयारी कर लेती है. इस दौरान दमकल गाड़ियों में जो कुछ कमी रहती है, पहले से मेंटेनेंस करके उसे कंप्लीट कर लिया जाता है.
अभी दिल्ली में 200 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए हर हमेशा तैयार है. साथ ही 2400 फायर कर्मियों की टीम अभी मौजूद है. मई महीने में फायर कर्मियों की छुट्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है, क्योंकि उन दिनों आग लगने की घटनाएं डेढ़ सौ से ऊपर पहुंच जाती है. ऐसे में लगातार आपकी कॉल कंट्रोल रूम को मिलती रहती है और तुरंत-तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर रवाना किया जाता है.