नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट नई दिल्ली: द्वारका सनसिटी इलाके में एक नाबालिग बच्ची को घर में काम कराने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जब घर वालों को इसकी जानकारी मिली तो वे दंपती के घर पहुंच गए और उनकी जमकर धुनाई कर दी. जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी एयरलाइन्स में काम करते हैं. महिला इंडिगो एयरलाइन्स में फ्लाइट ऑपरेट करती है. वहीं, पति विस्तारा एयरलाइन्स में ग्राउंड स्टाफ है. दो महीने पहले ही इस मकान में शिफ्ट हुए थे और यह बच्ची जिसको उन्होंने प्रेस से जलाया है. इनके पास 24 घंटे रहती थी. इसे आज जैसे ही मौका मिला बच्ची फ्लेट से भाग निकली. महिला उसके पीछे दौड़ती हुई नीचे आई. तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.
वहीं, मामला सामने आने के बाद इंडिगो ने अपना बयान जारी किया है. कहा है कि हमे सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो से अवगत हैं. इसमें कथित तौर पर इंडिगो द्वारा नियोजित एक व्यक्ति शामिल है. फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं. इस बीच कर्मचारी को आधिकारिक कर्तव्यों से हटा दिया गया है.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि सुबह 9:00 बजे इस मामले की सूचना द्वारका साउथ थाना को मिली थी. डोमेस्टिक हेल्प के लिए रखे गए बच्ची के साथ मिसबिहेव किया जा रहा है. मौके पर पुलिस को 10 साल की एक बच्ची मिली, जो पिछले 2 महीने से एक कपल के साथ डॉमेस्टिक हेल्प के रूप में काम कर रही थी. आरोप लगाया गया कि उसके साथ कपल ने मारपीट की है. जब उसके साथ मारपीट की जानकारी बच्ची के एक रिश्तेदार को लगी तो उसके बाद कपल के घर के बाहर पहुंच गए. वहां पर इकट्ठा होकर झगड़ा शुरु कर दिया और मारपीट की.
10 साल की बच्ची का मेडिकल करवाया गया है. इस मामले में पुलिस ने चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जिस कपल पर आरोप है उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान 36 साल के कौशिक बागची और 33 साल की पूर्णिमा बागची के रूप में हुई है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :शाहदराः जाफराबाद में शख्स की चाकू गोदकर हत्या मामले में आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार