नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली ने करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए रेंडम आधार पर सैंपल इवैल्यूएशन कमेटी बनाने का निर्णय लिया है. कमेटी की प्रमुख जिम्मेदारी एम्स में सप्लाई होने वाली दवाई से लेकर राशन और ग्रॉसरी तक के सैंपल की जांच करना और उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करनी होगी.
इस पहल के तहत निष्पक्ष रूप से काम करने के लिए 10 सदस्यों की कमेटी का गठन होगा, जिसमें एम्स में काम करने वाले फैकेल्टी, एसोसिएट प्रोफेसर एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफेसर के अलावा साइंटिस्ट नर्सिंग स्टाफ, सुपरीटेंडेंट, डिप्टी नर्सिंग सुपरीटेंडेंट और असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट शामिल होंगे. रेंडम ड्रा ऑफ लॉट्स के माध्यम से साल में एक बार कमेटी के सदस्यों का चयन किया जाएगा, जो पूरे साल भर अपने कार्य का निष्पक्षता से निष्पादन करेंगे. कमेटी का चयन फैकल्टी सेल के प्रोफेसर इंचार्ज और रिक्रूटमेंट सेल के प्रोफेसर इंचार्ज करेंगे.
जांच की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्रॉफी होगीः एक बार कमेटी का चयन होने के बाद प्रोक्योरमेंट डिपार्टमेंट के प्रोफेसर इंचार्ज चुने गए 10 सदस्यों के साथ मिलकर तीन सदस्यों का चयन करेंगे. यह तीन सदस्य एम्स में सप्लाई होने वाली हर चीज की रैंडम जांच करेंगे. जहां भी आवश्यकता होगी वहां उचित कार्रवाई भी करेंगे. यह जांच प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी हो, इसके लिए जांच की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्रॉफी कराई जाएगी.