नई दिल्ली:पुलिस के अनुसार कारोबारी को कुछ दिन पहले अज्ञात नंबर से फोन आया था. लेकिन आवाज ठीक से नहीं आने पर दूसरे नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कारोबारी से कहा कि आप 3 दिन के अंदर 10 लाख का इंतजाम कर लो नहीं तो आपके बेटे को मार दिया जाएगा.
फोन कर पैसे का इंतजाम होने की बात पूछी
इतना ही नहीं पहली बार फोन आने के 2 दिन बाद फिर कॉलर ने फोन कर कारोबारी से पैसे का इंतजाम होने की बात पूछी थी.
ये भी पढ़ें:-चेन्नई कस्टम ने 85 लाख के सामान के साथ दो स्मगलरों को पकड़ा
फिलहाल कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी हैऔर उस नंबर के बारे में जानकारी जुटा रही है जिस नंबर से रंगदारी के लिए फोन आया था.