नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में हर दिन लोग अपनी जान हथेली पर रखकर स्टंट करते नजर आते हैं. गौतमबुद्ध नगर में देखा जाए तो स्टंट करना एक आम बात सी हो गई है. खुद की जान जोखिम में डालकर दूसरों की भी जान जोखिम में डालना यहां के युवाओं की एक फितरत सी बन गई है. अब एक ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक ऑल्टो गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है. उसके साथ दो और युवक गाड़ी में बैठे हुए हैं. वहीं वायरल वीडियो के आधार पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस किया और फिर उसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए 27,500 रुपए का चालान काटा.
पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी स्टंटबाज स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं. अब ऐसा ही वीडियो ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां आल्टो कार सवार कुछ युवक डीसीपी ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर ही स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. ऑल्टो गाड़ी को बहुत तेज रफ्तार से चलाया जा रहा है. वहीं गाड़ी में अंदर बैठा हुआ युवक बाहर बैठे युवक की वीडियो बना रहा है.
ये भी पढ़े:नोएडा में 15वीं मंजिल से गिरकर महिला वकील की मौत, जांच में जुटी पुलिस