दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में पुलिस अधिकारियों के कार्यालय के पास युवकों ने किया स्टंट, वीडियो - Youth perform stunt near police officers office

रील बनाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. विगत कुछ महीनों में ऐसे दर्जनों वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें युवक गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट करता दिखाई देगा. अब ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के पास देखा गया है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान काट दिया है.

पुलिस अधिकारियों के कार्यालय के पास युवकों ने किया स्टंट
पुलिस अधिकारियों के कार्यालय के पास युवकों ने किया स्टंट

By

Published : Jan 27, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 5:46 PM IST

पुलिस अधिकारियों के कार्यालय के पास युवकों ने किया स्टंट

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में हर दिन लोग अपनी जान हथेली पर रखकर स्टंट करते नजर आते हैं. गौतमबुद्ध नगर में देखा जाए तो स्टंट करना एक आम बात सी हो गई है. खुद की जान जोखिम में डालकर दूसरों की भी जान जोखिम में डालना यहां के युवाओं की एक फितरत सी बन गई है. अब एक ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक ऑल्टो गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है. उसके साथ दो और युवक गाड़ी में बैठे हुए हैं. वहीं वायरल वीडियो के आधार पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस किया और फिर उसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए 27,500 रुपए का चालान काटा.

पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी स्टंटबाज स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं. अब ऐसा ही वीडियो ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां आल्टो कार सवार कुछ युवक डीसीपी ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर ही स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. ऑल्टो गाड़ी को बहुत तेज रफ्तार से चलाया जा रहा है. वहीं गाड़ी में अंदर बैठा हुआ युवक बाहर बैठे युवक की वीडियो बना रहा है.

ये भी पढ़े:नोएडा में 15वीं मंजिल से गिरकर महिला वकील की मौत, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर इस तरह की वीडियो बनाने से भी परहेज नहीं करते हैं. यह वीडियो नॉलेजपार्क थाना क्षेत्र का हैं, जहां इन युवकों द्वारा यह स्टंट किया गया हैं. उससे कुछ दूरी पर डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी के कार्यालय है, लेकिन स्टंटबाज बेखौफ और बिंदास होकर स्टंट कर रहे हैं और मानो पुलिस को चुनौती देकर कह रहे हैं रोक सके तो रोक लो.

ये भी पढ़े:दिल्ली: मुखर्जी नगर इलाके में व्यक्ति ने आपसी रंजिश में कई लोगों को मारा चाकू, 5 लोग घायल

गौरतलब है कि पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर कारवाई की बात कह रही है. पुलिस द्वारा लगातार स्टंटबाजों पर करवाई होती है, लेकिन वो स्टंट करने से बाज नहीं आते हैं. इससे पहले भी जिले में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिनके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़े:जान जोखिम में डालकर स्कॉर्पियो से किया स्टंट, वीडियो वायरल

Last Updated : Jan 27, 2023, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details