नई दिल्ली:दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के आस्था कुंज पार्क के पास बदमाशों ने 19 साल के लड़के की हत्या कर दी. गुरुवार सुबह एक युवक पर चाकू से कई बार वार कर बदमाशों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया है. उसकी पहचान 19 वर्षीय राजू के रूप में हुई है, जो राजस्थान का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने अमर कॉलोनी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस: मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने गुरुवार देर शाम को बताया कि पुलिस को अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के आस्था पार्क में एक युवक के घायल होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो पाया कि एक 19 वर्षीय लड़का जिस पर कई बार चाकू से हमला किया गया है, वह पार्क में ऐसे ही पड़ा था. पुलिस के पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी.