नई दिल्ली: दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर के पास यमुना नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार की दोपहर एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल को डीएनडी फ्लाईओवर पर रोका और यमुना नदी में छलांग लगा दी. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू टीम द्वारा डेड बॉडी निकाली जा चुकी है.
यमुना में छलांग लगाने वाले युवक की पहचान विजय सिंह(24) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हिसार हरियाणा का रहने वाला था और नोएडा में इलेक्ट्रिशियन का काम कर रहा था. पुलिस ने उसके परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी है.
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि, व्यक्ति के यमुना में छलांग लगाने के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम भेजी गई. इस दौरान पुलिस ने वहां मोटरसाइकिल खड़ी देखी जो द्वारका के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई है. कॉल करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि वह नदी में मछली पकड़ रहा था, तभी उसने व्यक्ति को छलांग लगाते हुए देखा.