दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in Delhi: होली के दिन युवक को चाकू मारकर किया घायल, इलाज के दौरान मौत - etv bharat delhi

दक्षिण पूर्वी जिले के तुगलकाबाद विस्तार इलाके में बुधवार को होली पर्व के दिन एक युवक की हत्या कर दी गई. जख्मी हालात में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उपचार के बाद घायल युवक को मृत घोषित कर दिया.

युवक की इलाज के दौरान मौत
युवक की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Mar 11, 2023, 12:01 PM IST

युवक की इलाज के दौरान मौत

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में होली पर दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा के तमाम दावे किए गए थे, लेकिन उसके बावजूद भी कई अपराधिक वारदातें सामने आई है. इस कड़ी में ताजा मामला दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी से आया है, जहां तुगलकाबाद विस्तार इलाके में रहने वाले एक युवक की बदमाशों ने खुलेआम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 20 वर्षीय शिव कुमार सक्सेना के रूप में की गई है.

मृतक के पिता राकेश सक्सेना ने बताया कि उनका बेटा होली के दिन गोविंदपुरी मच्छी मार्केट किसी काम से कोई सामान लाने गया था. स्कूटी पर अपने दोस्त के साथ गया था. उसी दौरान चार-पांच लड़कों ने उसे घेर लिया और फिर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में मृतक लड़का गंभीर रुप से घायल हो गया. उसके बाद आनन-फानन में उसके दोस्तों ने उसे मजीदिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार-पांच घंटे तक ऑपरेशन चला. उसके बाद उसे आईसीयू में रखा गया. हालांकि इसके बाद भी उसको होश नहीं आया और फिर उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम होने के बाद उसकी बॉडी मिली है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर को दबोचा, अस्पताल में सुरक्षा कर्मी का यूनिफॉर्म पहन करता था रेकी

मृतक के पिता ने बताया मृतक राकेश उनका सबसे बड़ा बेटा था. वहीं नौकरी कर अपना घर चलाता था. वह फ्लिपकार्ट में काम करता था. इस घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में सनसनी फैली हुई है. वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही हैं. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसेले काफी बुलंद है, आए दिन बदमाशों के द्वारा किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:Satish kaushik Death Issue : सतीश कौशिक की मौत को लेकर पुलिस कर रही जांच, हॉस्पिटल ले जाने वालों से होगी पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details