नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में होली पर दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा के तमाम दावे किए गए थे, लेकिन उसके बावजूद भी कई अपराधिक वारदातें सामने आई है. इस कड़ी में ताजा मामला दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी से आया है, जहां तुगलकाबाद विस्तार इलाके में रहने वाले एक युवक की बदमाशों ने खुलेआम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 20 वर्षीय शिव कुमार सक्सेना के रूप में की गई है.
मृतक के पिता राकेश सक्सेना ने बताया कि उनका बेटा होली के दिन गोविंदपुरी मच्छी मार्केट किसी काम से कोई सामान लाने गया था. स्कूटी पर अपने दोस्त के साथ गया था. उसी दौरान चार-पांच लड़कों ने उसे घेर लिया और फिर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में मृतक लड़का गंभीर रुप से घायल हो गया. उसके बाद आनन-फानन में उसके दोस्तों ने उसे मजीदिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार-पांच घंटे तक ऑपरेशन चला. उसके बाद उसे आईसीयू में रखा गया. हालांकि इसके बाद भी उसको होश नहीं आया और फिर उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम होने के बाद उसकी बॉडी मिली है.