नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शाहरुख नाम के युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट करने और सिर का मुंडन करने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में बयान जारी कर के कहा है कि यह कोई सांप्रदायिक मामला नहीं है.
मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन का है, जहां से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक को कुछ लोगों ने पकड़ा हुआ है और उसका मुंडन करने की कोशिश कर रहे हैं. देखते ही देखते लोगों ने युवक के सिर का मुंडन कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें-Woman thrashed in Ghaziabad: मामूली विवाद में सरेआम महिला की डंडे से पिटाई, वीडियो वायरल
पुलिस ने बताया कि आरोपी सलमान और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनपर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने कहा कि यह सांप्रदायिक मामला नहीं है. एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले में पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. इससे पहले गाजियाबाद में मामूली विवाद में महिला की डंडे से पिटाई करने का मामला सामने आया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस घटना में एक महिला की बीच सड़क पर पिटाई कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: सोसायटी की लिफ्ट में जाम छलकाने और सिगरेट के छल्ले उड़ाने की वीडियो हुई वायरल, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार