नई दिल्ली: ओखला इलाके में रविवार देर रात शराब पीने के दौरान राजनीतिक चर्चा हुई और यह चर्चा झगड़े में बदल गई. इसके बाद एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की पीट पीट कर हत्या कर दी. आरोपी विकास चौहान और मृतक प्रभुनाथ ट्रक चालक हैं. पूरे मामले में ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मृतक प्रभुनाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की धारा में केस दर्ज कर आरोपी विकास की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 45 वर्षीय प्रभुनाथ ट्रक चालक था और ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस-2 स्थित गौरव गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट के यहां काम करता था. प्रभुनाथ मूलत: बिहार का रहने वाला था और उसका परिवार बिहार में अपने पैतृक गांव में रहता है. 9 अप्रैल की रात प्रभुनाथ अपने ट्रक का माल उतार कर ऑफिस पहुंचा था. ऑफिस पर पहले से ही आरोपी विकास चौहान अपने ट्रक के साथ मौजूद था. दोनों के पास कोई काम नहीं था. ऐसे में दोनों ने ऑफिस के पास ही खाना बनाया और उसकी कमरे में शराब पी.