दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Accident In NCR: ग्रेटर नोएडा में गौवंश से टकराकर गिरे बाइक सवार को कैंटर ने रौंदा, युवक की मौके पर मौत - बादलपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह

ग्रेटर नोएडा में नेशनल हाईवे 91 पर एक बाइक सवार आवारा पशु से टकराकर सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रहे कैंटर ने उसे रौंद दिया. बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 3:48 PM IST

गौवंश से टकराकर हादसा

ग्रेटर नोएडा:बादलपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दिल्ली के रहने वाले 45 वर्षीय नसरुद्दीन, शनिवार की सुबह 7 बजे अपने बाइक पर सवार होकर दिल्ली से बुलंदशहर की तरफ जा रहा था. नसरुद्दीन जैसे ही नेशनल हाईवे 91 पर बादलपुर थाना क्षेत्र में पहुंचा तभी सामने हाईवे पर चल रहे गौवंश से उसकी बाइक टकरा गई. इलके बाद नसरुद्दीन सड़क पर गिर गया और पीछे से तेज गति से आ रहे कैंटर नसरुद्दीन को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. जिसमें नसरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई.

इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे 91 पर एक एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें 45 वर्ष से नसरुद्दीन की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों द्वारा किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है. थाना बादलपुर पुलिस ने मामले का स्वत संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कैंटर चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दिल्ली और उससे सटे इलाके में लावारिस पशुओं के कारण हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर लावारिस गौवंश के कारण एक हादसे में युवक की जान चली गई. बता दें कि राजधानी में इन दिनों आवारा पशुओं से सड़कों पर खूब जाम लग रहा है. इनके कारण हादसे भी हो रहे हैं. लेकिन फिर भी एमसीडी के पशु विभाग के पास आवारा जानवरों से दिल्लीवालों के छुटकारा दिलाने के लिए कोई भी ठोक प्लान नहीं है.

यह भी पढ़ें-Stray Animals: दिल्ली में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु बन रहे हादसों की वजह, लोग परेशान

Last Updated : Sep 30, 2023, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details