नई दिल्ली/नोएडा: देश में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर ग्रेटर नोएडा में नई पहल शुरू की गई है, जिसमें गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार भी अपनी शादी की सालगिरह फूलों के गुलदस्ते के साथ मनाएगा, जो उन्हें बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा. कोई भी पिता खुद हेलमेट और अपने 4 साल के ऊपर के बच्चे को हेलमेट लगाकर शादी की सालगिरह के दिन फूलों की दुकान पर पहुंचेगा उसे दुकान वालों की तरफ से मुफ्त गुलदस्ता दिया जाएगा. इस पहल का मकसद देश में बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाना है, जिसका आज ग्रेटर नोएडा के ओमेगा वन सेक्टर में शुभारंभ किया गया है.
देश में हेलमेट मैन ऑफ इंडिया (Helmet Man of India) राघवेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सहयोग से इस नई पहल की शुरुआत की गई है, जिसका शुभारंभ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन ने किया है. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का लाभ सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ले सकता है. इसकी शुरुआत ओमेगा सेक्टर में यमुना विकास प्राधिकरण के सामने के डब्ल्यूएचओ मोड पर की गई है. कोई भी परिवार बिना पैसे दिए निशुल्क फूलों के बुक्के (गुलदस्ते) यहां से ले सकता है और अपनी शादी की सालगिरह पर खुशियां मना सकता है. इसके लिए उसे अपने बच्चे को हेलमेट पहना कर और साथ में खुद हेलमेट पहनकर यहां आना होगा, जिसके बाद दुकान से उसे निशुल्क फूलो का गुलदस्ता दिए जाएंगे.
इस पहल का मुख्य उद्देश्य भारत के सामान्य परिवार तक सड़क सुरक्षा का संदेश व 4 साल से ऊपर के छोटे बच्चों को हेलमेट पहना कर उनमें बचपन से जागरुकता बढ़ाना है. अक्सर बिना हेलमेट के सड़कों पर अधिकतर माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं. इन गलतियों की वजह से आए दिन सड़कों पर हो रहे हादसों में बच्चों के साथ माता-पिता भी अपनी जान गंवा रहे हैं. अगर बच्चों को बचपन से ही हेलमेट देकर उसका महत्व समझाया जाएगा, तो भविष्य में बच्चे बड़े होकर अपने माता-पिता की तरह गलतियां नहीं करेंगे. बच्चों द्वारा समझाई गई बात उनके माता-पिता भी नहीं टाल सकेंगे ओर वह भी हेलमेट जरूर पहनेंगे. इसीलिए इस नई पहल की शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़ें:मुखर्जी नगर की जेजे थड़ी टी स्टॉलः पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बन रही हैं राजस्थान से आईं ज्योति
हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार ने बताया कि अपने दोस्त की मौत के बाद से वह अब तक भारत में 56,000 फ्री हेलमेट बांट चुके हैं. उन्होंने बताया कि उन्हीं की मांग पर छोटे बच्चों को हेलमेट के लिए देश में कानून बनाया गया था. लेकिन सड़कों पर टू व्हीलर चलाने वालों को आज भी अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति कानून की जानकारी नहीं है. हेलमेट मैन का प्रयास है कि भारत के सभी प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को एक हेलमेट देने का नियम लागू कर देना चाहिए. जहां स्कूल से बच्चो को किताबे, ड्रेस व अन्य सामान लेना अनिवार्य है.