दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेपर शो पेपरेक्स 2023: इंडिया एक्सपो मार्ट में दुनिया के सबसे बड़े पेपर शो शुरू, जानें कार्यक्रम से जुड़ी खास बातें - इंडिया एक्सपो मार्ट

Paper Show Paperex 2023: इंडिया एक्सपो मार्ट में दुनिया के सबसे बड़े पेपर शो का शुभारंभ यूपी सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने किया. इस शो में 24 देशों के 600 से अधिक प्रदर्शकों द्वारा हाईटेक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा.

इंडिया एक्सपो मार्ट में दुनिया के सबसे बड़े पेपर शो शुरू
इंडिया एक्सपो मार्ट में दुनिया के सबसे बड़े पेपर शो शुरू

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 10:19 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े पेपर शो पेपरेक्स 2023 का शुभारंभ हो गया. यह शो 6 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर तक चलेगी. पेपर शो 2023 का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने किया. इस शो में दुनिया भर की बड़ी कंपनियां पल्प, पेपर और प्रिंटिंग मशीनों का प्रदर्शन कर रही है. जिसमें 24 देश के 600 से अधिक प्रदर्शकों द्वारा हाईटेक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा.

पेपर शो के उद्घाटन मौके पर औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने प्रदेश सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. उन्होंने बताया कि किस तरह से उत्तर प्रदेश में निवेश लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योगपति निवेश की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. लगातार प्रदेश तरक्की की राह पर चल रहा है, जो पहले बीमारू राज्य था आज वह निवेश और विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा माफिया जहां पहले व्यापारियों को जाकर धमकाते थे, अब वह दौर चल रहा है कि अगर कोई ऐसी हरकत करता है तो उसके यहां बुलडोजर पहुंच जाता है.

पेपर शो पेपरेक्स 2023: इंडिया एक्सपो मार्ट में दुनिया के सबसे बड़े पेपर शो शुरू

कार्यक्रम में नंद गोपाल नंदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर का निशान साधा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सपा उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. अखिलेश यादव कहते हैं कि तीन राज्यों के चुनाव के नतीजे से वह निराश नहीं है. उन्होंने कहा कि यादव ने 29-29 सभाएं की, उसके बाद भी उनके काफी प्रत्याशियों को नोटा से कम वोट मिले हैं. अगर उसके बाद भी वह निराश नहीं है तो भगवान से यही कहूंगा कि उन्हें सद्बुद्धि दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details