नई दिल्लीः साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार को एक हार्डवेयर की शॉप में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरी दुकान में आग फैलने लगी. इस हादसे में उसमें काम करनेवाले वर्कर की मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया. आग जैतपुर गुरुद्वारा रोड पर स्थित विशाल मेगा मार्ट के साथ में बने हार्डवेयर शॉप में लगी थी.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया की मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग बुझाने के बाद जब तलाशी ली गई तो उसके अंदर से एक शख्स की जली हुई बॉडी मिली. जिसकी पहचान कुंदन के रूप में हुई है. वह जैतपुर का खड्डा कॉलोनी का रहने वाला था. वह उसी दुकान में काम करता था. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया छानबीन की गई. जरूरी सबूत इकट्ठा करने के लिए रोहिणी एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. इस मामले में 285/ 304 ए के तहत एफ आई आर दर्ज किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
वहीं, द्वारका जिले के जाफरपुर कलां थाने की पुलिस टीम ने ठगी के मामले में फरार चल रहे एक भगौड़े को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपना बदल-बदल कर रह रहा था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनीत पिल्लई के रूप में हुई है. ये गुरुग्राम के सुखराली इलाके का रहने वाला है. पिछले दो सालों से पुलिस इसकी तलाश में थी.