नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के अलग-अलग वार्ड के मुद्दों और वहां के समस्याओं के बारे में जाना. साथ ही बीते पांच सालों में निगम के द्वारा किए गए विकास कार्यों पर रिपोर्ट की. आज ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के हरी नगर वार्ड 183 का दौरा किया और वहां के समस्याओं को जाना.
हरी नगर वार्ड दिल्ली के प्रसिद्ध वार्डो में से एक है. इस सीट पर बीते नगर निगम चुनाव में भाजपा विजयी हुई थी. यहां से निगम पार्षद अनामिका मिथलेश सिंह एसडीएमसी की मेयर भी बनाई गई थी. इस पर उनका कहना है कि बीते पांच सालों में वे काम किए हैं जो वर्षों में नहीं हुआ था. अनामिका मिथिलेश ने बताया कि क्षेत्र में कई छठ घाट का निर्माण, डिस्पेंसरी का निर्माण कराया गया है. इससे प्रति महीने तीन हजार के करीब लोग लाभान्वित होते हैं. हम यहां पर स्कूल बनवा रहे हैं. पार्क बनवाया गया है जिसमें जिम भी लगवाए गए हैं.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बीते पांच सालों में विकास हुआ है सड़कों का निर्माण हुआ है. पार्क का निर्माण हुआ है. लेकिन विकास कार्यों के देखभाल की कमी है. यहां पर सबसे बड़ी समस्या ये है कि बारिश होने पर जलभराव की की समस्या हो जाती है. जो कई कई दिनों तक पानी जमा रहता है. इससे बीमारी का खतरा रहता है. वहीं क्षेत्र में ओ-जोन एक बड़ी समस्या है जो इस क्षेत्र पर लगा हुआ है. इसके कारण यहां पर निर्माण कार्य नहीं हो सकता है. इसको हटाने को लेकर कई बार वादे किए गए हैं. लेकिन अभी तक ओ-जोन को क्षेत्र से हटाया नहीं गया है.