नई दिल्ली: दिल्ली के व्यस्ततम आश्रम चौक पर लोगों को जल्द ही जाम से पूरी तरह से निजात मिलने वाली है. यहां रिंग रोड पर बनाए गए आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर को पुराने आश्रम फ्लाईओवर से जोड़ने का काम पूरा हो गया है. अब सोमवार को इसका उद्घाटन करके वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. फ्लाईओवर के ऊपर मंच तैयार किया जा रहा है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि इसका उद्घाटन करेगा कौन?
पीडब्ल्यूडी अफसरों में भी इस बात को लेकर असमंजस है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल में होने के कारण आखिर इसका उद्घाटन कौन करेगा? अफसर चाहते हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल उद्घाटन करें. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं हो पाया है. मौके पर मौजूद स्टाफ भी इस बारे में कुछ बोलने से बचते रहे हैं. पुराने फ्लाईओवर को नए फ्लाईओवर से जोड़ने के लिए पुराने इस मार्ग को 5 जनवरी से बंद कर दिया गया था. इस कारण मथुरा रोड और रिंग रोड पर लोगों को भयंकर काम का सामना करना पड़ रहा है. अब इस फ्लाईओवर के चालू हो जाने से लोगों को जाम से राहत मिल जाएगी.
दिल्ली, नोएडा और फरीदबाद के लोगों को राहतःइस फ्लाईओवर के चालू हो जाने से दिल्ली-नोएडा और दिल्ली फरीदाबाद के बीच आवाजाही सुगम और जाम मुक्त हो जाएगी. बता दें, फ्लाईओवर के निर्माण में काफी देरी हुई है. सबसे पहले इसके निर्माण कार्य में कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से देरी हुई. वहीं उसके बाद प्रदूषण की वजह से लगा प्रतिबंध का भी असर इसके निर्माण कार्य पर पड़ा है. फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी दिसंबर 2019 में मिली थी और इसका निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था.