600 महिलाओं ने भेजा प्रधानमंत्री को चिठ्ठी नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी पॉकेट 14 में रहने वाली महिलाओं ने प्रधानमंत्री को फ्लैट मिलने को लेकर धन्यवाद खत लिखा था. उन्हीं महिलाओं को लेकर प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट कर आभार प्रकट किया है. इन महिलाओं को 'जहां झुग्गी वहीं मकान' स्कीम के तहत फ्लैट दिए गए थे.
खत में महिलाओं ने क्या कहा?: महिलाओं ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि सालों साल से हम लोग झुग्गी में रहने को मजबूर थे. उनको मोदी सरकार ने फ्लैट दिया. करीब 600 महिलाओं ने पोस्टकार्ड पर खत लिखकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया था. हम लोग सालों से भूमिहीन कैंप में रहते थे और वहां कई तरह की समस्याएं थी, लेकिन हमारा समाधान नहीं होता था.
इस दौरान कई सरकारें आई और गई. वहीं, जब प्रधानमंत्री मोदी केंद्र में आए तो उन्होंने हमारे लिए सोचा और हमें झुग्गी के बदले फ्लैट दिया, जिसके बाद हमारे जीवन अच्छा हो पाया है. जब उन्होंने हमारे खत के जवाब में ट्वीट किया है तो इससे हमें काफी गर्व और खुशी हुई, क्योंकि प्रधानमंत्री हर व्यक्ति के बारे में सोचते हैं.
दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी ने बताया कि जहां झुग्गी वहीं मकान के तहत प्रधानमंत्री द्वारा कालकाजी के भूमिहीन कैम्प में रहने वाले झुग्गी वासियों के लिए फ्लैट बनाए गए हैं, जिसमें 1500 के करीब लोगों को शिफ्ट किया गया. उन्हीं महिलाओं ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए खत लिखा था. विकास यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जब उन फ्लैटों में पहुंचे थे तो महिलाओं ने खत विदेश मंत्री को दिया था. विदेश मंत्री एस जय शंकर ने इन खतों को प्रधानमंत्री के पास पहुंचा दिया. उन्हीं खत को लेकर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है.
बता दें, नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली के कालकाजी इलाके के भूमिहीन कैंप में रहने वाले झुग्गी वासियों के लिए डीडीए के द्वारा बहुमंजिला फ्लैट बनाए गए थे, जिनका अलॉटमेंट प्रधानमंत्री के द्वारा निगम चुनाव से पहले किया गया था.
- ये भी पढ़ें:गोविंदपुरी की महिलाओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 'जहां झुग्गी, वहां मकान' को लेकर कहा धन्यवाद, पीएम ने जताया आभार
- ये भी पढ़ें:DDA Flats: गोविंदपुरी में 3000 लोगों में से सिर्फ 1862 लोगों को मिला फ्लैट, RTI में जानकारी आई सामने