नई दिल्ली:जामिया मिलिया इस्लामिया पर शाहीन बाग की ही तरह 24 घंटे महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. जामिया में यूनिवर्सिटी के छात्र पर गोली चलने के बाद महिलाओं और छात्रों में ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है.
'कब तक बच्चों पर गोलियां चलती रहेंगी'
दरअसल गांधी जी की पुण्यतिथि के दिन प्रदर्शन करने राजघाट जा रहे यूनिवर्सिटी के छात्रों में से एक छात्र पर गोली चलने के बाद जामिया के छात्रों में और यहां बैठी महिलाओं में ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है. अब यहां भी महिलाएं 24 घंटे सीएए एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि कब तक हमारे बच्चों पर गोलियां चलती रहेंगी.