दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जैतपुरः महिला ने बाइक से तेल लगाकर लगा दी आग, CCTV फुटेज आया सामने - महिला द्वारा बाइक में आग लगाने का सीसीटीवी फुटेज

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक महिला को एक बाइक में आग लगाते हुए देखा गया. लोगों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 1:26 PM IST

जैतपुर में महिला ने लगा दी बाइक में आग

नई दिल्लीः दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा एक बाइक में आग लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला को पहले बाइक से पेट्रोल निकालते हुए और इसके बाद उसे बाइक पर छिड़ककर आग लगाते हुए देखा जा रहा है. यह पूरी वारदात दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. लोगों ने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना बीती रात की की है, जब गली में खड़ी मोटरसाइकिल के पास महिला आती है और कुछ देर बैठती है और फिर वो मोटर साइकिल से पेट्रोल निकालती है. इसके बाद मोटरसाइकिल पर पेट्रोल डाल देती है और फिर मोटरसाइकिल में आग लगा देती है. आग लगने के बाद लोग वहां एकत्रित हो जाते है. इसपर महिला कुछ नहीं बताती है. फिर जब सीसीटीवी फुटेज को लोग चेक करते हैं तो हैरान करने वाला खुलासा होता है. इसमें महिला आग लगाती हुई देखी जाती है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई और उसे पुलिस को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली की जनता से जुड़े लंबित कामों में तेजी आने की उम्मीद

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर महिला ने मोटरसाइकिल में आग क्यों लगाई? फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस महिला से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित कर रही है.

ये भी पढ़ेंः गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर अमित के भाई ने खुद को मारी गोली, मौत

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details